September 29, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुँचे मल्हार, माँ डिन्डेश्वरी देवी के दर्शन कर लोक कल्याण की कामना की
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव आज मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार के दौरे पर पहुंचे । मल्हार पहुँचने पर विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अरुण साव का भव्य स्वागत किया । मल्हार पहुँचने पर सर्वप्रथम अरुण साव ने माँ डिडनेश्वरी ले दर्शन पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की । दर्शन पश्चात मंगल भवन में अरुण साव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया । इस दौरान अनेक जनों ने भाजपा की जन कल्याण नीतियो से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में प्रवेश किया ।