September 27, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुँचे सीपत दौरे में, जगह जगह हुआ आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव आज मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत सीपत के दौरे पर रहे । अरुण साव आज प्रातः अपने निज निवास से निकलकर मोपका पहुँचे जहाँ भाजपाईयों द्वारा उनका स्वागत किया गया । मोपका से निकलकर अरुण साव पंधी पहुँचे जहाँ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर बाइक रैली निकालकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का स्वागत किया गया । पंधी से निकलने के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का मटियारी,जाँजी, सीपत नवाडीह चौक में स्वागत हुआ । नवाडीह चौक से निकलने के पश्चात अरुण साव कौवाताल और नवागांव में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए । नवागाँव से निकलने पश्चात गुड़ी , हिंडाडीह , खांडा में भव्य स्वागत हुआ । स्वागत कार्यक्रम पश्चात अरुण साव ग्राम धनिया नवागांव में महिला सम्मेलन एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए ।महिला सम्मेलन कार्यक्रम से निकलकर अरुण साव ग्राम कुली में तहसील साहू संघ सीपत द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए । आज के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी , द्वारिकेश पांडे , तिलक साहू, दिलेन्द्र कौशल , नूरी दिलेन्द्र कौशिल,राजेन्द्र राठौर , राज्यवर्धन कौशिक , राधेश्याम मिश्रा, बीपी सिंह, प्रकाश सूर्या,रामनाथ तिवारी, अवलेश यादव, रविश गुप्ता, बलराम पाटनवार,मदन पाटनवार , तुषार चंद्राकर, पुष्पेंद्र महंत, कल्याणी साहू , नागेश्वरी साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।