December 11, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने शासकीय निवास में जनता के लिये लगाया जनचौपाल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव आज बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । मटियारी में जिला सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित समाजिक सम्मेलन और संविधान दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए देश के लिए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया । मटियारी के कार्यक्रम के पश्चात काठाकोनी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । तत्पश्चात अरुण साव ने अपने शासकीय निवास में जनचौपाल के माध्यम से नागरिको एवं कार्यकर्ताओ की विभिन्न समस्याओं का तत्काल समाधान करने का प्रयास किया ।