Tamil Nadu में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, AIADMK के साथ किया गठबंधन


नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly election) में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी कन्‍याकुमारी सीट से लोकसभा उपचुनाव में भी अपना उम्‍मीदवार उतारने जा रही है. बीजेपी तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है.

बता दें कि तमिलनाडु में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. पिछले 10 सालों से यहां AIADMK सत्‍ता में है. इससे पहले AIADMK ने 6 उम्‍मीदवारों की अपनी पहली लिस्‍ट की घोषणा की थी. इनमें पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ मुख्‍यमंत्री के पलानीस्वामी और डिप्‍टी सीएम ओ पनीरसेल्वम का नाम भी शामिल था. सीएम पलानीस्‍वामी एडापड्डी से और डिप्‍टी सीएम ओ पनीरसेल्‍वम बोदिनायकनूर से चुनाव लड़ेंगे. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 6 अप्रैल को होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!