August 26, 2021
कार्यपालन अभियंता पद को समाप्त किए जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने भाजपा ने निकाली रैली
चांपा. नगरपालिका परिषद चांपा के पीआई सी सदस्यों द्वारा गत अठ्ठारह अगस्त को बैठक आयोजित कर पालिका से कार्यपालन अभियंता के पद को समाप्त करने का निर्णय लेते हुए इस संबध मे अनुशंसा जारी की थी । पीआईसी सदस्यों के इस निर्णय को नगर के लोग नगर विरोधी निर्णय के रुप मे देख रहे हैं । पी आईसी के इस अनोखे कारनामों की जानकारी अखबारों मे प्रकाशित हुई तो लोगों का गुस्सा पीआईसी सदस्यों के खिलाफ भड़का और भाजपा ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पच्चीस अगस्त को परशुराम चौक पर धरना देने तथा नुक्कड़ सभा करने के पश्चात रैली निकाली और नगर पालिका परिषद जाकर ज्ञापन सौंपा ।
नुक्कड़ सभा को भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार भाजपा जिला महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष पुरुषोत्तम शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास , पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत आदि ने संबोधित किया । अपने संबोधन मे लगभग सभी वक्ताओं ने पीआईसी के निर्णय को नगर विरोधी करार देते हुए कहा कि जब जब चांपा नगरपालिका परिषद मे कांग्रेस का अध्यक्ष रहा है तब तब इन लोगों ने नगर विकास मे बाधा बना है । वक्ताओं ने कहा कि एक ओर नगर के लोग चांपा को नगर निगम , पृथक जिला ,तथा पृथक विधानसभा की मांग कर रहे हैं और ऐसे समय मे पीआईसी का यह निर्णय स्पष्ट रूप से नगर के विकास मे अवरोध पैदा करने वाला निर्णय है । वक्ताओं ने पालिका के पीआईसी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही परिषद की बैठक बुलाकर कार्यपालन अभियंता पद को समाप्त किए जाने वाले प्रस्ताव को निरस्त करें अन्यथा उनके खिलाफ नागरिकों के सहयोग से व्यापक रुप से प्रदर्शन किया जाएगा । सभी का संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने किया । इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू महंत , उर्दू अकादमी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलीम मेमन , भाजपा महामंत्री महावीर सोनी , राजन गुप्ता, राम खुबवानी ,महाराजा सीता राम गुहा , राजेश थावाणी ,नरेन्द्र ताम्रकार, भाजयुमो गिरीश मोदी शेखर क्षत्रिय दीपक अग्रवाल रामबल्लभ सोनी ,गोपी बरेठ , विक्रांत बघेल गौतम यादव, पार्षद संतोष सिंह जब्बल ,कामेश्वर धैर्य, टीकम कंसारी , राजेन्द्र यादव, रितेश मोदी ,धीरज सोनी ,प्रमोद कुर्रे,पार्षद आराधना श्रीवास , अजय विरानी ,करण भाटिया, मोंटू गोपाल सहित भाजपा युवा मोर्चा तथा महिला मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।