गरीबों को गरीब रखना चाहती है भाजपा : खड़गे
जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाख कोशिश करें, लेकिन राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। वैर (भरतपुर) में जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा अमीर लोगों को और अमीर तथा गरीब लोगों को और गरीब बनाने का काम करती है।
भाजपा को बताया दलित विरोधी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती दलित इंजीनियर हर्षाधिपति बाल्मीकि से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस मामले में आरोपी विधायक को भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की आलोचना की और इसे उसकी दलित विरोधी सोच का नमूना बताया। हर्षाधिपति को पिछले साल धौलपुर में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीटा था। बिजली विभाग में सहायक अभियंता अब भी उपचाराधीन हैं और चल फिर नहीं सकते।