January 6, 2025

भाजपा दिखावे के लिए दिव्यांगजन सम्मान दिवस मना रही थी उधर पुलिस से पिटवा रही थी

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के दिन दिव्यांगों को भाजपा सरकार की पुलिस सड़कों पर घसीट घसीट कर मार रही थी
 

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के दिन भाजपा सरकार की पुलिस ने दिव्यांग जनों के साथ जो बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया है, उन्हें सड़क पर घसीट घसीट कर मारा गया है यह बेहद निंदनीय है। भाजपा सरकार में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सम्मान समारोह सिर्फ राजनीतिक नोटंकी दिखावा था। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में दिव्यांगजनो से जो वादा किया था उसे पूरा करने की मांग को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। पहले उन दिव्यांग जनों को बंधक बनाया गया। लाठियों से पीटा गया क्या यही दिव्यांगों के प्रति भाजपा सरकार का सम्मान है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने बड़े-बड़े वादा किया जिसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया। अब जिस वर्ग से वादा किया गया था, वो वर्ग अगर वादा पूरा करने की मांग करते हैं, तब उन पर लाठियां बरसाई जाती है। भाजपा का यही दोगला चरित्र है। दिव्यांगजन की मांग जायज है। सरकार तुरंत उसे पर विचार करें और फैसला ले दिव्यांग जनों से की गई मांगों को पूरा करें दिव्यांग जनों पर की गई बर्बरता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पर कार्यवाही करें।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की गारंटी का जो ढोल बजाया गया था उसकी पोल खुल गई है। अब सरकार में बैठे लोग जनता को जवाब देने से बच रहे हैं और जनता का आक्रोश जब सड़कों पर दिखता है तो दमनकारी कार्यवाही की जाती है। कानून का भय दिखाया जाता है और पुलिस से पिटवाया जाता है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वादा पूरा करने की साहस नहीं है तो वादा क्यों किया गया था अब जनता पूछ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्लब महिंद्रा ने 100 से अधिक कमरों के साथ अपने कंडाघाट रिसॉर्ट का किया विस्तार
Next post नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जिला दुर्ग धान खरीदी केंद्र खोपली का औचक निरीक्षण किया
error: Content is protected !!