May 24, 2021
टूल किट मामले को लेकर विधायक नारायण चंदेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च
चांपा. टूल किट को लेकर कांग्रेस द्वारा देश को बदनाम करने के षड़यंत्र का पर्दाफाश करने के लिये भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे छ.ग. प्रदेश में थानों में जाकर धरना देने एवं गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज चाम्पा पुलिस थाने के सामने भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पांच पदाधिकारियों ने मार्च निकाला और प्रदर्शन करते हुए धरना दिया तथा अपनी गिरफ्तारी की मांग करते रहे।
विधायक चंदेल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, भाजपा जिला महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनी देवांगन, चाम्पा नगर मण्डल अध्यक्ष गणेश श्रीवास सहित सभी पांचों लोगों ने नारा लगाते हुए दोपहर 03.00 बजे चाम्पा थाना परिसर पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल ने उन्हे थाना के अंदर जाने से रोका। टूल किट के मामले को लेकर सभी भाजपा नेता नारे बाजी करते हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठा एफ.आई.आर. को वापिस लेने की मांग करते हुए अपनी भी गिरफ्तारी की मांग करते रहे। गिरफ्तार नहीं करने पर थाने के सामने धरने पर बैठ गये तथा कांग्रेस के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे। भाजपा के नेतागण भाजपा का झण्डा, बेनर व हाथों मे तख्तियां पकड़े हुए थे।