VIDEO : SBR कॉलेज के मैदान को बचाने किये जा रहे आंदोलन के आठवें दिन भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा ने अपना समर्थन दिया


बिलासपुर. उत्तर मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि अब बिलासपुर के सारे युवा इस मैदान को बचाने के लिये और भूमाफ़ियाओं के ख़िलाफ़ बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतर चुका है । अभी तो सामान्य रूप से धरना देकर कुंभकर्नी नींद में सोई प्रदेश सरकार और ज़िला प्रशासन को जगाया जा रहा है , इसके बाद भी अगर SBR कॉलेज के मैदान को बेचा जाता है तो बिलासपुर के सारे युवा एक साथ मिलकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शासन – प्रशासन के ख़िलाफ़ कड़ा आंदोलन करेंगे।

आज के धरने में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजा दुबे, उत्तर मंडल महामंत्री विश्वजीत ताम्रकार, उपाध्यक्ष दीपक यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, मीडिया प्रभारी संस्कार सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी अशोक राजपूत, शासकीय स्वाध्याय प्रभारी शौर्य सराफ, सिद्धार्थ श्रीवास सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा उत्तर मंडल व कॉलेज के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!