भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा ने लगाया युवा चौपाल


बिलासपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के द्वारा महामाया चौक सरकंडा मे प्रदेश सरकार की युवाओं के प्रति वादखिलाफ़ी एवं उदासीनता के विरोध में युवा चौपाल लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा चौपाल के माध्यम से कहा गया कि विधानसभा चुनाव 2018 के घोसनापत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक बेरोज़गार युवा को प्रत्येक महीने 2500 रुपए बेरोज़गारी भत्ता देंगे। लेकिन आज ढाई साल से अधिक का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी किसी भी युवा को बेरोज़गारी भत्ता नही मिला है। इन्ही माँगो को लेकर युवा मोर्चा उत्तर मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज बेरोज़गार युवाओं से फ़ार्म भरवाए है।


भाजयूमो ज़िलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया कि प्रदेश भर में अगस्त माह मे युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर युवा चौपाल लगाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बेरोज़गार युवा आकर हस्ताक्षर कर रहे है। उत्तर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ वादाखिलाफ़ी कर रही है। अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द युवाओं को रोज़गार भत्ता नही देती है तो युवा मोर्चा सड़क से सदन की लड़ाईं लड़ेगी। इस युवा चौपाल कार्यक्रम को देखकर बिलासपुर सांसद अरुण साव ने भी अपना क़ाफ़िला रूकवाकर अपना समर्थन देकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। आज के युवा चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष निखिल केशरवानी,मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा,ज़ोन प्रभारी विजय ताम्रकार,मंडल महामंत्री डीके साहू,आलोक गागी दुआ,आशीष पांडेय,इंशु गुप्ता,वैभव जायसवाल,अनुभव शुक्ला,भाजयूमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी,विश्वजीत ताम्रकार,दीपक यादव,मनीष कौशिक,अभिषेक तिवारी,संस्कार सोनी,रवि सिंह,अशोक राजपूत,बादल बाकरे,श्रीधर शुक्ला,अशोक राजपूत,तुषार साव,मोहन जायसवाल,मयंक यदु,प्रकाश शुक्ला,दुर्गेश यादव,संजय यादव,आशीष श्रीवास,हर्षित दुबे,आदर्श पांडे,संतोष यादव,प्रियांशु देवाँगन,सिद्धार्थ श्रीवास सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!