भाजपाईयों का रैली लेकर थाने जाना चोरी ऊपर से सीनाजोरी -कांग्रेस
रायपुर. भाजपा नेताओं द्वारा हेट स्पीच के मामले में रैली लेकर थाने जाना चोरी ऊपर से सीनाजोरी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक तो भाजपा के नेता सामाजिक विद्वेष भड़काने के लिये सोशल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर गलत तथ्य और भड़काऊ पोस्ट करते है। जब पुलिस उनसे उनके पोस्ट के संबंध में जवाब मांगने नोटिस भेजती है तो भीड़ ले जाकर दबाव बनाने की गैर कानूनी कोशिश करते है। भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में राज्य की शांत फिजा में जहर घोलने का काम किया है। भाजपा नेताओं के पोस्ट से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हुआ था भाजपा नेताओं का पोस्ट अपराध की श्रेणी में भी आता है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो रही है तो भाजपाई अपने राजनैतिक दल के नेता होने का रसूख जताने के लिये पुलिस के खिलाफ, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे जो कि सवर्था अनुचित और निंदनीय है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम दिनांक 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे राजीव भवन, रायपुर में रायपुर संभाग तथा 20 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे राजीव भवन दुर्ग में समस्त जिला, शहर, नगर, ब्लाक, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, सांसद, विधायक, जिला प्रभारी पदाधिकारी की बैठक लेकर बूथ सेक्टर जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा करेंगे।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़ एवं प्रभारी बूथ प्रबंधन कमेटी अरूण सिसोदिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।