January 17, 2026
भाजपा का शानदार प्रदर्शन,बीएमसी से ठाकरे परिवार का तीन दशक पुराना वर्चस्व खत्म
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के 2026 नगर निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में कुल 2,869 सीटों में से 1,425 सीटों पर कब्जा जमाया है। इस जीत के साथ भाजपा ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का नियंत्रण छीन लिया, जिससे ठाकरे परिवार का करीब 30 साल पुराना वर्चस्व समाप्त हो गया।
बीएमसी में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
बीएमसी की कुल 227 सीटों में से भाजपा ने 89 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 29 सीटें मिलीं। वहीं, शिवसेना (उबाठा) को 65, कांग्रेस को 24, मनसे को छह, एआईएमआईएम को आठ, राकांपा को तीन, समाजवादी पार्टी को दो और राकांपा (शप) को सिर्फ एक सीट मिली।


