सहभागिता से सभी वर्गों के हितों पर आधारित होगा भाजपा का घोषणा पत्र-अमर

सरायपाली बसना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा घोषणा पत्र समिति ने जनमानस से संपर्क कर मांगा सुझाव

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने के लिए भा ज पा प्रादेशिक घोषणा पत्र समिति द्वारा प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जन समूहों और विभिन्न समुदाय के लोगों से संपर्क सुझाव अभियान चलाया  जा रहा है। इसी क्रम में महासमुंद जिले में सरायपाली बसना  पहुंचे भाजपा घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक एवं पूर्व मंत्री  अमर अग्रवाल ने कहा लोक हितों की संरक्षा, सभी वर्गों का समावेशी विकास और समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए समुदाय की सहभागिता पर आधारित घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद की जा रही है।सरायपाली में इलाके के कार्यकर्ताओं से बैठक दौरान पूर्वमंत्री  अमर अग्रवाल ने बताया  कि आम जनता के हितों से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं है,पांच वर्षों में जनता को कांग्रेस की सरकार ने त्रस्त कर दिया है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री की ढाई घर की चाल में पूरे प्रदेश में विकासात्मक गतिविधिया पिछले पांच वर्षों में ठप्प पड़ी रही।2018 में जनघोषणा पत्र में कांग्रेस के लोग हवाई किले बांधकर जनता का भरोसा खो दिया है। सरगुजा से लेकर बस्तर तक भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को बदलने की बयार चल रही है। भाजपा की पूरी टीम जनता के हितों के अनुकूल विषयो सुझाव एवं चर्चा के लिए जनमानस के विभिन्न वर्गों के बीच पहुंच रही है। अमर अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक साख बढ़ी है,  वन नेशन वन राशन कार्ड से दुनिया की दूसरी बड़ी आबादी वाले देश खाद्य सुरक्षा,अमृत मिशन, स्वच्छता की संस्कृति, गरीबों के लिए आवास, स्वास्थ्य एवं अवसरचंना विकास आदि सैकड़ो कार्य मिशन मोड में आरंभ कराए फलत : युद्ध महामारी,वैश्विक महंगाई के बावजूद हमारा देश दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सका । उन्होंने कहा कि पी एम मोदी ने भाजपा को आम भारतीय का प्रतिनिधित्व करने वाला राजनीतिक संगठन का स्वरूप दिया है। हम सभी का दायित्व है कि सबका साथ सबका विकास सबका विकास के मूल मंत्र को हम अंतिम व्यक्ति तक ले कर जाए। उन्होंने बताया भाजपा का घोषणा  पत्र हर वर्ग के उत्थान के विषय को ध्यान में रखकर समुदाय के विभिन्न वर्गों की भागीदारी से  तैयार किया जा रहा है। आज महासमुंद भाजपा संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ  सरायपाली – बसना क्षेत्र में जनमानस के विभिन्न वर्गों से घोषणा पत्र को सुझाव अभियान में  प्रमुख सामाजिक संगठन, वकील, डॉक्टर, शिक्षक, प्रोफेसर, पटवारी,लोक कलाकार, व्यवसायी, फुटकर व्यवसायी,खेल संघ व समस्त खिलाडियों से, एनजीओ रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, कोटवार, पेंशनर संघ, विद्यार्थी संघ, निराश्रित पेंशनर संघ, रामायण भजन मंडली के प्रमुखों से, आंगनबाड़ी, मितानिन रसोइया महिला स्व सहायता समूह, ऑटो रिक्शा चालक, हमाली मजदूर सहित आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए कल्याणकारी प्रशासन के लिए सुझावों को जाना। मालूम हो भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर एवं ईमेल आईडी पर भी नागरिक समुदाय घोषणा पत्र के निर्माण में अपना सुझाव प्रेषित कर सकते हैं । प्रदेशवासी सीधे अपने सुझाव घोषणा पत्र समिति तक पहुंचा सके इस हेतु व्हाट्सएप नंबर 9548656500 जारी किए गए व मेल आईडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com भी जारी किया गया। इस अवसर पर भाजपा की विमल चोपड़ा, सरला कोसरिया, संपत अग्रवाल, आशीष दास, पुष्प लता चौहान, त्रिलोचन पटेल, छत्तर सिंह नायक, रामलाल चौहान, राजेंद्र विपिन उपोवेजा, धनेश नायक, कामता पटेल, संजय शर्मा, बिहारी लाल अग्रवाल व श्याम ताणी के साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!