February 19, 2023
राज्य लोकसभा आयोग की परीक्षा में लगातार हो रही गड़बड़ियों के विरोध में भाजयुमो ने किया पुतला दहन
बिलासपुर. राज्य लोकसभा आयोग की परीक्षा में लगातार हो रही गड़बड़ियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य लोकसभा आयोग के अध्यक्ष टी.एस. सोनवानी का डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में पुतला दहन कर जमकर नारे बाजी की।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हो रही लगातार गड़बड़ियां हो रही है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। भविष्य में अगर राज्य लोकसभा आयोग द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
पुतला दहन में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, ओमकार पटेल, पुष्पेन्द्रदास महंत, सन्नी केसरी, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, नितिन पटेल, इंशु गुप्ता, नितिन छाबड़ा, मोनू रजक, महर्षि बाजपेयी, ऋषभ चतुर्वेदी, वैभव गुप्ता, टीकेश्वर कौशिक, मुकेश राव, अभिलाष लुनिया, अंकित मिश्रा, राहुल सिंह, दीपक साहू, अंकित गुप्ता, देवेश खत्री, संदीप केसरी, विवेक पाटनवार, अमित सिंह, लव सूर्या, देवाशीष दत्ता, शुभम मिश्रा, सचिन सोनी, हिमांश देवांगन, आयुष मेहता, तनुज वोहरा, माधव साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।