January 7, 2023
भाजयुमो उत्तर मंडल ने बैठक कर प्रत्येक बूथ में बनाया प्रभारी
बिलासपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा बिलासपुर विधानसभा में नए युवा मतदाताओं को युवा मोर्चा जोड़ने के लिए Join BJYM अभियान चलाया जाएगा । उसी कड़ी में आज भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा की बैठक रखी गयी जिसमे बड़ी संख्या में उपस्थित भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया कि आने वाले 6 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रत्येक बूथ के एक एक घर मे जाकर नये युवा मतदाताओं को भाजयुमो में जोड़कर युवा मोर्चा की टीम को और मजबूत किया जाएगा । निखिल केशरवानी , महर्षि बाजपेयी , विश्वजीत ताम्रकार ,अंचल दुबे ने बताया कि विगत दिनों पहले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजयुमो कार्यकर्ताओ की बैठक लेते हुए उन्हें आगामी दिनों में बिलासपुर विधानसभा में नए युवा मतदाताओं को भाजयुमो में जोड़ने और युवा मोर्चा की टीम को और मजबूत करने हेतु बैठक ली थी । उसी क्रम में आज भाजयुमो उत्तर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा बैठक करके सरकंडा के 38 बूथों में एक एक प्रभारी बनाकर उन्हें घर घर जाकर नए युवा मतदाताओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी है । बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पार्षद विजय ताम्रकार , श्याम साहू , डीके साहू , कंचन दुसेजा, संतोष ठाकुर, राजेश वर्मा, आशीष पांडे, केतन सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, अभिषेक चौबे,वैभव जायसवाल, विवेक ताम्रकार,दीपक यादव, प्रकाश साहू, अभिषेक तिवारी,सांस्कार सोनी, रवि सिंह,मयंक यदु,शौर्य सराफ, आशीष श्रीवास, जोगेश यादव, विकास यादव, सागर यादव, तुषार साव,विकास जाधव, अंकित मानिकपुरी,आयुष कश्यप, आयुष मंथनपुरवार,आलोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।