BKU नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-‘हथियार लेकर आ रहे हैं…’


गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में यूपी गेट पर पिछले 31 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद बीकेयू के सहायक राष्ट्रीय प्रवक्ता अर्जुन वालिया ने थाना कौशांबी में शनिवार शाम अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत में उल्लेखित फोन नंबर को सर्विलांस पर डाला गया है और फोन करने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी है. वहीं घटनाक्रम की जानकारी देते हुए वालिया ने बताया कि शनिवार को टिकैत के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को बिहार का रहने वाला बताया. उसने कहा कि आप लोग धरने पर बैठे हैं, तो आपको कितने हथियार भेजे जाएं.

इस फोन के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि यहां किसान धरने पर बैठे हैं. इसलिए हथियार की कोई आवश्यकता नहीं है. तो फिर आप हथियार बेचने की बात किस लिए कर रहे हैं? इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे और तुम्हारे लिए हथियार लेकर आ रहे हैं. इसके लिए तमाम मंदिरों से उन्होंने चंदा एकत्र किया है. बताते चलें कि आज ही किसानों ने सरकार के साथ अगले दौर की वार्ता का प्रस्ताव मंजूर करते हुए बैठक की तारीख का ऐलान किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!