Black fungus : ब्लैक फंगस से बचाव के लिए मुंह की साफ-सफाई पर दें कड़ाई से ध्यान, एक्सपर्ट ने बताए ये 3 टिप्स
विशेषज्ञों की मानें, तो ब्लैक फंगस बेहद खतरनाक है। इससे बचाव के लिए ओरल हाइजीन बहुत जरूरी है। डेंटिस्ट ने फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए कुछ आसान से ओरल टिप्स शेयर किए हैं।
कोरोनावायरस की दूसरी लहर में वायरस ने ब्लैक फंगस जैसी नई बीमारी को जन्म दिया है। व्यक्ति कोविड से ठीक हो भी जाए, लेकिन इसके बाद भी वह तेजी से फैलने वाले इस संक्रमण का शिकार हो सकता है। इसे म्यूकोर्मिकोसिस भी कहा जाता है। यह एक फंगल डिजीज है, जो आमतौर पर उन रोगियों में देखी जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वेंटिलेटर या ऑक्सीजन पर थे और उन्हें लंबे वक्त तक स्टेरॉयड दिया जा रहा था।
मौखिक स्वच्छता की देखभाल जरूरी
ब्लैक फंगस के लक्षण
कोविड से ठीक होने के बाद भी व्यक्ति को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन कोविड में दी गई दवाएं और स्टेरॉयड मुंह में बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ाता है। इससे साइनस, फेफड़े यहां तक कि में भी समस्या पैदा हो सकती है।
शुरुआती अध्ययनों में भी पता चला है कि कोविड-19 के बाद मुंह की सफाई रखना बहुत जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में दो से तीन बार ब्रश करके और मुंह की सफाई करके मुंह की देखभाल करने से बहुत मदद मिल सकती है।
कुल्ला करने की आदत डालें
देश में इससे पहले इस तरह का इंफेक्शन कभी नहीं देखा गया, जितना की दूसरी लहर में देखने को मिल रहा है। इसलिए कोविड रोगी ठीक होने के बाद जरूरत महसूस होने पर मुंह की मेडिकल क्लीनिंग और मौखिक स्वच्छता का विकल्प जरूर चुनना चाहिए।