“ब्लैक होल डी इंडिका “विश्व स्तरीय विशिष्ट व्यंग्य उपन्यास है : डाॅ पाठक
“ब्लैक होल डी इंडिका” व्यंग्य उपन्यास पर
“विविधतापूर्ण समकालीन समीक्षात्मक अध्ययन ” ग्रंथ का विमोचन हुआ
बिलासपुर . प्रयास प्रकाशन द्वारा प्रख्यात व्यंग्यकार गजेन्द्र तिवारी कृत व्यंग्य उपन्यास “ब्लैक होल डी इंडिका पर विविधतापूर्ण समकालीन समीक्षात्मक अध्ययन ” ग्रंथ का विमोचन शासकीय जे पी वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर में न्यायमूर्ति श्री चन्द्रभूषण वाजपेयी के मुख्य आतिथ्य डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार की अध्यक्षता एवं डाॅ श्यामलाल निराला प्राचार्य जे पी वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया । इस अवसर पर समीक्षा करने वाले समस्त समीक्षकों का सम्मान किया गया तथा श्री गजेन्द्र तिवारी पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली डाॅ दिव्या ठाकुर और उप राष्ट्रपति माननीय श्री धनखड़ जी के हाथों सम्मानित होने वाले न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र तिवारी जी का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक श्री गिरीश पंकज रायपुर, डाॅ अनसूया अग्रवाल प्राचार्य शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय रायपुर एवं डाॅ अनिता सिंह प्राचार्य महाराणा प्रताप महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा ग्रंथ की समीक्षा की गई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री चन्द्रभूषण वाजपेयी ने अपने संस्मरणों तथा अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह उपन्यास सत्य घटनाओं तथा सत्य पात्रों पर आधारित है । इस अवसर पर डाॅ विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि” व्यंग्यकार श्री गजेंद्र तिवारी द्वारा लिखित” ब्लैक होल डी इंडिका” न्याय प्रणाली को केंद्रस्थ करते हुए 21वीं सदी के भारतीय जीवन का काला चिट्ठा का प्रतीक कहें अथवा ब्लैक होल डी इंडिका ही है । 21वीं सदी का यह आईना परंपरा को सहेजते हुए प्रगतिशीलता के पथ पर व्यंग्य की धार के प्रहार को प्रदर्शित कर प्रकारांतर में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात प्रायः प्रत्येक क्षेत्र में हुई गिरावट के ग्राफ को दिग्दर्शित करता है । “इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डाॅ श्यामलाल निराला ने उपन्यास पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उपन्यास में आज समाज में विकृति को स्पष्ट करते हुए समाधान की दिशा को भी इंगित किया गया है ।
इस अवसर पर न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र तिवारी जी ने कहा कि “ इस समीक्षा ग्रंथ में देश के 54 सुप्रसिद्ध समीक्षकों की समीक्षा को संग्रहित कर एक अनूठा और विशिष्ट प्रयास किया गया है । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री गिरीश पंकज रायपुर ने कहा कि “ ब्लैक होल डी इंडिका “ विश्व स्तरीय विशिष्ट व्यंग्य उपन्यास है जिसमें समाज के विविध पक्षों तथा समस्यायों को उधृत करते हुए न्याय प्रणाली के दूषित आयाम से आम जनता को होती परेशानियों तथा कष्टों का उल्लेख ही नहीं किया गया है बल्कि उसके समाधान की ओर दिशा निर्देश भी किया गया है । इस अवसर पर डाॅ अनसूया अग्रवाल और डाॅ अनिता सिंह ने भी सारगर्भित समीक्षा प्रस्तुत की । डा अनिता सिंह ने कहा कि” इसमें लेखक ने सामाजिक एवं पारिवारिक समस्याओं को दर्शित करते हुए इसे वैश्विक स्तर का व्यंग्य उपन्यास बना दिया है ।“ डाॅ अनसूया अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ श्री गजेन्द्र तिवारी जी की व्यंग्य की दृष्टि से कोई भी पक्ष अछूता नहीं रह पाया है ।“
कार्यक्रम का संचालन डाॅकीर्ति तिवारी और डाॅ वीरेन्द्र तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन डाॅ वीरेन्द्र तिवारी ने किया ।इस अवसर पर बिलासपुर, रायपुर एवं अंचल से पधारे हुए साहित्यकार उपस्थित थे ।