Blackout in Pakistan : पाकिस्तान में बिजली गुल, अंधेरे में डूबे इस्लामाबाद और कराची समेत कई बड़े शहर
कराची. पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार देर रात अचानक बिजली गुल हो गई और कई शहर अंधेरे में डूब गए. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक आई गिरावट से ब्लैकआउट (Blackout) हो गया. यह तकनीकी खामी रात करीब 11.41 बजे हुई.
किन-किन शहरों में हुआ ब्लैकआउट
पाकिस्तान (Pakistan) में ब्लैकआउट के बाद कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई बड़े शहर अंधेरे में डूब गए. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया. इसके साथ ही मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने की अपील की.
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #blackout
इसके कुछ ही देर में ट्विटर पर #blackout ट्रेंड करने लगा और लोगों ने जमकर मजाक बनाया. इससे पहले जनवरी 2015 में पाकिस्तान में ब्लैकआउट हुआ था और कई शहरों में घंटों तक बिजली गुल रही थी. उस दौरान भी सोशल मीडिया पर ब्लैकआउट चर्चा में रहा था.
रात 2 बजे हुई बिजली की बहाली
इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने बताया कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम (NTDC) की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ है. थोड़ी देर में सबकुछ ठीक हो जाएगा. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजली की बहाली रात लगभग दो बजे हो पाई.