December 27, 2021
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा कम्बल वितरण
बिलासपुर. लायंस क्लब गोल्ड द्वारा आज ,बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए रतनपुर में जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया,और सभी सदस्यों ने मां महामाया के दर्शन भी किये उसके बाद सभी लोगों ने भोजन का आनंद लिया औऱ अनेको मनोरंजक गेम भी क्लब द्वारा खिलाये गए ,साथ ही आने वाले समय मे होने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की गई,इसमे क्लब अध्यक्ष चंदा बंसल,सचिव चुन्नी मौर्य,शुभा सिंह ,नीरज अग्रवाल, जगदीश सलूजा,भामिनि शर्मा ,लता गुप्ता , सुनीता बाली ,फिरोज अलीम और अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहीl