November 15, 2025
जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में धमाका, 9 की मौत
श्रीनगर. नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात हुए एक आकस्मिक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक पदार्थ के नमूने ले रहे थे। यह सामग्री ‘सफेदपोश’ आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ी जांच का हिस्सा थी। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अधिकांश पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं। घटना के बाद अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।


