February 24, 2025

विस्फोट मामला: निशाने में थी सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल की शिक्षिका, 8वीं कक्षा के 4 छात्र-छात्राएं हिरासत में

बिलासपुर :  सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में हुए विस्फोट के निशाने पर स्कूल की एक शिक्षिका थी। पुलिस ने इस मामले में 8वीं कक्षा के दो छात्र और दो छात्राओं को हिरासत में लिया है। यह भी पता चला है कि विस्फोटक सामग्री पटना से ऑनलाइन मंगवाई गई थी।

शुक्रवार को स्कूल के बाथरूम में हुए विस्फोट में चौथी कक्षा की छात्रा स्तुति मिश्रा बुरी तरह झुलस गई थी। उसे तुरंत बर्न केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि विस्फोट का टारगेट स्कूल की एक शिक्षिका थी, लेकिन चौथी कक्षा की छात्रा इसकी चपेट में आ गई। पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्र-छात्राओं से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पटना से ऑनलाइन विस्फोटक सामग्री मंगवाई थी और स्कूल के बाथरूम में धमाका किया था।

आरोपियों ने बताया कि वे केवल शरारत के तौर पर ऐसा कर रहे थे, लेकिन घटना इतनी गंभीर थी कि इसमें किसी की जान भी जा सकती थी। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 124 ए (ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर किसी को आहत करना) के तहत केस दर्ज किया है। हिरासत में लिए गए छात्र-छात्राओं को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर 14.25 लाख रुपए की ठगी
Next post  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित
error: Content is protected !!