अफगानिस्तान की राजधानी के पॉश एरिया में ब्लास्ट, तालिबान पर आरोप


काबुल. अफगानिस्तान (Afganistan) की राजधानी काबुल के एक पॉश इलाके में मंगलवार को एक जोरदार ब्लास्ट हुआ. इस इलाके में रक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी रहते हैं. हमले में हताहतों की तत्काल कोई खबर नहीं है, लेकिन कई छोटे ब्लास्ट के साथ-साथ गोलीबारी की आवाज भी सुनाई दी.

ब्लास्ट की टाइमिंग बेहद अहम

गृह मंत्री मीरवाइस स्तानिकजई ने कहा कि ब्लास्ट पॉश शेरपुर इलाके में हुआ, जो राजधानी के एक बेहद सुरक्षित हिस्से में है. इस इलाके को ग्रीन जोन के रूप में जाना जाता है. हाल के समय में राजधानी में हुआ यह पहला ब्लास्ट है. किसी ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन यह तब हुआ जब तालिबान विद्रोही एक आक्रामक अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं जो देश के दक्षिण और पश्चिम में प्रांतीय राजधानियों पर दबाव डाल रहा है.

तालिबान पर आरोप

इस्लामिक स्टेट ग्रुप (Islamic State) ने काबुल में हुए हाल के कुछ हमलों की जिम्मेदारी ली, लेकिन कई हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली. हालांकि, सरकार तालिबान को दोषी ठहरा रही है और तालिबान सरकार को दोषी ठहरा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!