श्रीनगर में हवाई अड्डे के पास विस्फोट

 

श्रीनगर/ऊना/चंडीगढ़: जम्मू्-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार तड़के हुए धमाकों के कुछ घंटे बाद फिर इसी तरह के विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के पास लगभग पौने 12 बजे दो भीषण विस्फोट सुने गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण लोगों में दहशत फैल गई क्योंकि शहर और घाटी के अन्य हिस्सों में बिजली गुल हो गई। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में सायरन भी सुने गए। शुक्रवार रात यहां कई जगहों पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने के कुछ घंटों बाद तड़के शहर में कई विस्फोट की आवाज सुनी गई। धमाकों की आवाज हवाई अड्डे सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास सुनी गई। भारत और पाकिस्तान के मध्य सैन्य संघर्ष के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णी मंदिर के पास एक गांव में मिसाइल के पुर्जों जैसी, धातु की एक संदिग्ध वस्तु मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित बेहड़ गांव में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जबकि क्षेत्र में पूरी तरह से ‘‘ब्लैकआउट” था। यह गांव पंजाब से सटा हुआ है। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह इस वस्तु को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वस्तु निष्क्रिय है लेकिन विशेषज्ञों की एक टीम इसकी जांच कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात उत्तरी क्षेत्र में हमले की कोशिश की और ऐसा लग रहा है कि निष्क्रिय किए गए रॉकेट का टूटा हिस्सा बेहड़ गांव में आ गिरा। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और निवासियों से सतर्क रहने और ऐसी वस्तुओं के पास न जाने को कहा है क्योंकि वे खतरनाक हो सकती हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!