दृष्टिबाधित छात्रा भी कर सके अपने सपनो को पूरा इसलिए प्रदेश भर में चला रही राइटर पैनल

बिलासपुर. शिक्षा दान ही सबसे बड़ा दान है शिक्षा का उजियारा सभी के जीवन मे फैले इसलिये दृष्टिबाधित को परीक्षा की उलझनों से मुक्ति दिलाने सहायक के रूप में राइटर उपलब्ध करवाती है. आकृति समाजसेवा के कार्य मे विगत 7 वर्ष से जुड़ी हुई हु आकृति संस्था यूथ संस्कार फाउंडेशन के साथ  तथा वयक्तिगत रूप से काम करती है जिसमें उनका मुख्य कार्य है समाज के असहाय एवं कमजोर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का संभव प्रयास करना जिसके तहट  दिव्यांग नेत्रहीन बच्चों को उनके एग्जाम के लिए राइटर उपलब्ध करवाती है क्लास 5 से किसी भी कंपेटिशन्स एग्जाम के लिए । राइटर पैनल के नाम से यह प्रॉजेक्ट चलता है। नेत्र हीन बच्चो के राइटर से लेकर उनका स्टडी मटेरियल रेकॉर्ड करने तक का सारा काम पैनल के द्वारा किया जाता है पहले राइटर पैनल सिर्फ बिलासपुर में था अब रायपुर दुर्ग बिलाई में भी पैनल चल रहा है जिसमे 1000 से अधिक राइटर सहाय्यक जुड़े हुए है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!