मोमबत्ती जलाकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी-1 एवं युवा कांग्रेस ने शहीद दिवस मनाया

बिलासपुर. 23 मार्च शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का शहीद दिवस ब्लाक कांग्रेस कमेटी-1 एवं बिलासपुर युवा कांग्रेस ने मोमबत्ती जलाकर शहीद दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ब्लाक कांग्रेस कमेटी-1 के अध्यक्ष जावेद मेमन, पार्षद प्रत्याशी करम गोरख, सेवादल के कय्यूम भाई, कमलेश आजाद, गणेश वर्मा, धीरज साहू, रिजवान खान, राजू यादव, वासु नामदेव, स्वयं नामदेव, विनायक शर्मा, सुनील केसरी, अक्षय, धनंजय सोनकर उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि देश की आजादी के लिए मरमिटने वाले युवा तुर्क भगत सिंह ने गुलामी खत्म कर आजादी की तश्वीर खींची थी और आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गये, उन्होंने आजाद भारत में युवाओं का भविष्य देखा था और समाजवाद की कल्पना की थी, भगत सिंह के आदर्शों पर चल कर देश में लोकतंत्र स्थापित रहेगा। देश में नफरत पैदा कर देश पर शासन नहीं किया जा सकता। भगत सिंह जैसे युवाओं की कुर्बानी के कारण यह देश आजाद हुआ है। ब्लाक अध्यक्ष-1 अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!