ब्लॉक कांग्रेस रतनपुर ने किया महंगाई के विरोध में चक्काजाम

File Photo

रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं मुख्यमंत्री  एवं अध्यक्ष मोहन मरकाम  के द्वारा केंद्र की गलत नीतियों के विरोध एवं देश मे बढ़ती लगातार महँगाई के विरोध में आज सांकेतिक रूप से 5 मिनट का चक्काजाम नैशनल हाईवे मार्ग में किया गया।जिसका उद्देश्य लगातार बढ़ते पेट्रोल,डीजल, गैस सिलेंडर,खाद्य तेल एवं महँगाई के विरोध में था । देश मे मोदी सरकार अपने झूठे दावो और वादे के साथ सत्ते में आई थी जिसने वादे तोह बड़े बड़े किये मगर निभा एक भी नही पाई रोजाना देश के प्रधानमंत्री द्वारा झूठे वादे करके देश को झूठे सपने दिखाए जाते है देश मे बढ़ती महंगाई का जवाब देश की भाजपा सरकार के पास भी नही खोखले दिखावे ने देश को नर्क में झोंक दिया है । ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कहा की सात वर्ष में केंद्र की सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नही किया, उल्टा देश मे महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ गईं, जिससे आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया, बढ़ती महंगाई से लोगो का दम घुटना शुरू हो चुका है । जिसमे केंद्र की विफलताओं को लोगो को बताया गया साथ ही आम जीवन मे बहुउपयोगी पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कतारबद्ध होकर प्रदर्शन किया गया । उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,बालकृष्ण मिश्रा,इल्यास कुरैशी,जितेंद्र दुबे,यासीन अली,राजा रावत,रवि रावत,मोहर खान,राकी अनुरागी, शकीर मोहम्मद,कमल सोनी,जमीन माथुर,दीपक नेताम, कुमारी बाई यादव,नीलिमा सिंग,पूर्णिमा वैष्णव,शैलेंद्र सिंह,महावीर साहू, गेंदलाल धुर्वे,सुनीता सिंह राजपूत,रफी अंसारी, लंबोदर कश्यप,राघवेंद्र दुबे, रियाज खोखर,सुधीर दुबे, अमन कश्यप,सुधांशु दुबे,योगेश कोशले,संतोष साहू, रामशरण कौशिक, सत्रुहन सोनी,टीना कौशिक, शैल बाई जायसवाल,वली मोहम्मद, बी.आर.कामलसेन,अजित कुमार,बिसाहू प्रधान एवं सैकड़ो की संख्या में महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,NSUI,सेवा दल एवं समस्त पदाधिकारी मौजुद रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!