विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

बिलासपुर.   कार्यालय शहरी एवं ग्रामीण स्त्रोत समन्वयक बिल्हा द्वारा आयोजित दो दिवसीय उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षकों हेतु मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में किया गया। प्रशिक्षण की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि  डॉ. अनिल तिवारी(ADPO), श्री मती गायत्री तिवारी(प्राचार्य),श्री क्रांति साहू(URC),श्री देवी चंद्राकर जी(BRC)के द्वारा माँ सरस्वती की स्तुति वंदना के साथ प्रारंभ हुई ,ज्ञात हो कि विद्यालय में विद्यार्थियों के  सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से  “मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना कार्यक्रम”चलाया जा रहा है,जिसमे प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर श्री योगेश करंजगावकर, देवप्रसाद भास्कर,जयनारायण गुप्ता एवं नंदकुमार कौशिक जी ने बहुत ही आकर्षक तरीके से बिल्हा विकासखंड के लगभग 50 प्राचार्य/व्याख्याताओं को सुरक्षित शाला, शाला आपदा प्रबंधन समिति, सुरक्षित शनिवार, बाल लैंगिक शोषण  आदि के बारे मे प्रशिक्षण दिया साथ ही श्रीमती सश्मिता शर्मा और सत्येंद्र श्रीवास जी ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की संचालन और व्यवस्थापन में योगदान दिया।
इस दौरान कई प्रकार के आपदाओं का नाट्य रूपांतरण कर त्वरित सुरक्षा के उपायों  को  सबके सामने प्रस्तुत किया गया ,पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिक्षकों की सहभागिता सराहनीय रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!