May 8, 2025
कलेक्टर की उपस्थित में रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में 35 लोगों ने किया रक्तदान
बिलासपुर. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी श्री संजय अग्रवाल रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने हेतु स्वयं उपस्थित रहे। रक्तदान में जिला चिकित्सालय, एकता ब्लड बैंक एवं सिम्स की टीम उपस्थित रही। रक्तदान कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. बी. एल. गोयल, नोडल अधिकारी डॉ. एम. ए. जीवनी, कोषाध्यक्ष श्री अमरजीत दुआ, जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना, प्रभारी रेड क्रॉस मेडिकल शॉप आदित्य पांडे, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, मनीष मिश्रा, सुशील राजपूत, श्रीमती गीतेश्वरी चंद्र, ममता लहरे आदि उपस्थित थे।