June 18, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं को उपहार देकर किया सम्मानित

बिलासपुर.विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शाहेदा फाउंडेशन जज़्बा फाउंडेशन ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बिलासा ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र , ब्लड वापसी गारंटी कार्ड , उपहार प्रदान किया गया।ये संस्थाएं निरंतर हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुवे शिविरों का आयोजन करती आ रही हैं
शिविर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया था।शिविर में 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की।इस शिविर में जमा किया गया ब्लड थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित मरीज़ों को उपलब्ध करवाया जाएगा।शिविर में बिलासा ब्लड बैंक टीम , संजय मतलानी , ब्रैंडन डिसूज़ा , अब्दुलहुसैन , राहुल जज्ञासी , अदनान वनक , ज़ोहर अली , नीतीश ताम्रकार , जोंटी मतलानी, फ़िज़ा कुरैशी , लव मतलानी , सुंदर श्याम निरंकारी , अनिमेष दीक्षित , बालकृष्ण शांडिल्य , मो. परवेज़ , अचिन अरोरा , आशुतोष गुप्ता मलिका सैनी, राकेश साहू आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण
Next post भाई से विवाद होने पर डायल 112 में किया फ़ोन, मदद पहुँचाने वाले आरक्षक से ही करने लगा हुज्जतबाजी और की हाथापाई
error: Content is protected !!