श्री हनुमान चालीसा पाठ के 351 सप्ताह पूर्ण होने रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बिलासपुर. हर वर्ष 2 से 3 बार इन समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जहाँ पाली तथा आस पास के गाँव के लोग रक्तदान करते है। आवश्यकता पड़ने पर यह टीम ग्रामीणों की ब्लड दिलवा कर सहायता भी करती है। रक्तदान को लेकर आर्ट आफ लिविंग परिवार के सदस्य संतोष भावनानी और विशाल मोटवानी द्वारा जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जाता रहा है। रक्तदान को लेकर आज भी लोगो मे अनगिनत भ्रांतियां और भय व्याप्त हैं। उन्ही भ्रांतियों को तोड़ने का बीड़ा उठाया है जज़्बा ने। आपको बताते चलें कि बिलासपुर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों तक भी ब्लड की मदद जज़्बा टीम द्वारा समय समय पर पहुंचाई जाती रही है । जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी लोगो को ब्लड की मदद पहुंचाई , जिसमे सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही। हर बार की तरह उनके शिविर में 50% से ज़्यादा नए रक्तदाताओ ने हिस्सा लिया और उनका ये वादा भी रहा कि वो लगातार अब रक्तदान कर लोगो की जान बचाने का काम करेंगे। पाली स्थिति श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में आयोजित आज के रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं के लिए स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था रखी गई थी। रक्त इकठ्ठा करने के लिए एकता ब्लड बैंक की प्रशिक्षित टीम के सदस्यों ने खास भूमिका निभाई। सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट आफ लिविंग परिवार पाली के शिक्षक संतोष भावनानी, श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति के प्रभारी विशाल मोटवानी, जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी, अध्यक्ष विनय जेपी वर्मा, सुश्री रोमा साहू, श्रीमती मनप्रीत कौर, आकाश सिंह पौंसरा से शुभम प्रेमानी इत्यादी शामिल रहे ।