March 9, 2021
रक्तदान है महादान, इससे बड़ा न कोई दान
नोएडा. भारतवर्ष के शूरवीर शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव जी के 90 वें शहादत दिवस पर निफा के मार्गदर्शन में 7 एक्स वेलफेयर टीम, ग्लोबल फाउंडेशन संयुक्त प्रयास व रोटरी ब्लड बैंक की मदद से संवेदना शब्द से प्रेरणा लेते हुए ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 23 मार्च सुबह 9:30 बजे से कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 119 में किया जा रहा है। टीम के सदस्यों ने सभी से आग्रह और निवेदन करते हुए रक्तदान अभियान का हिस्सा बनकर इसको सफल बनाने का आह्वान किया है।