बीएमओ डॉ. गोबिन्द सिंह ने क्षेत्रवासियों से की वैक्सीन लगाने की अपील

बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोबिन्द ने क्षेत्रवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील । उन्होंने बताया की आज  दिनांक 18-04-2021 दिन  रविवार  को जहाँ जहाँ कोरोना का टीका लगाया जाना है   जगह का नाम  इस प्रकार है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – रघुनाथनगर , कोविड अस्पताल के पीछे – वाड्रफनगर , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – बलंगी , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – पंडरी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- मुरकौल , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – सुलसुली , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – बरतीकला , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – बड़कागांव ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र -चलगली , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर- कोगवार , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर- कारीमाटी , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर- करमडीहा का उप स्वास्थ्य केन्द्र -जनकपुर , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – सरना , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर –  शंकरपुर,  ग्राम –  केसारी , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर- गिरवानी , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – पशुपतीपुर,  उप स्वास्थ्य केन्द्र , राम नगर , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर- मिथलापुर , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर- धनवार , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – फूलीडूमर , उप स्वास्थ्य केन्द्र – बसंतपुर , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – मोहली , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – रजखेता , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – पनसरा , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – शारदापुर ई ।
https://youtu.be/Slk4xCVgzIk
बी. एम. ओ. डॉ  गोबिन्द सिंह ने कहा  45 वर्ष से उपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है, जो बीमार है उनका ईलाज कराने के ठीक होने के बाद लगेगा, उच्च रक्तचाप और शुगर वालों को  जाच और दवाई से कन्ट्रोल करने के बाद लगवा सकतें है ।टीका पूरी तरह सुरक्षित है, अफवाह पर ध्यान न दे और अफवाह न फैलाये , शासन के दिये निर्देशों  का पालन सभी सुनिश्चित करें, दो  गज  की दूरी, मास्क है जरुरी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!