BNI बिलासपुर ने शुरू की एम्बुलेंस सेवा


बिलासपुर. अंतराष्ट्रीय संस्था BNI ( बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल ) कि बिलासपुर शाखा द्वारा कोविड महामारी के दौरान अनेक सेवा कार्य संपादित किए। जिनमें प्रमुख रूप से निःशुल्क ट्रांसपोर्ट सेवा द्वारा 500 से अधिक कोविंड प्रभावित संक्रमित मरिज एवं मृतक लाभान्वित हुए। इस सेवा में Career Point World School एवं Brilliant Public School Bilaspur ने अपनी 04-04 वाहन उपलब्ध कराए थे । जिसका संचालन BNI के अभिषेक श्रीवास्तव एवं  राकेश मिश्रा द्वारा किया गया।कोविड माहामारी के दौरान BNI के सदस्य  राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में डॉ 0 अराधना दास एवं अन्य सात डॉक्टर कि टीम बनाकर देशभर के करीब 120 से अधिक मरिजो को विडीयो कोन्फ्रेन्स द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सहायता दी गई । BNI के सदस्य एवं हैन्ड ग्रुप के द्वारा  निरज जग्याशी के नेतृत्व में अनेक सदस्यों ने सहपरिवार रक्त दान एवं प्लाजमा दान किये । इसके साथ ही अनेक व्यक्तियों को सूखा राशन के पैकेट एवं दवाईयाँ उपलब्ध कराई गई । कोविड कि पहली एवं दूसरी लहर के दौरान BNI बिलासपुर द्वारा CMO को 12 ऑक्सीजन सिलेन्डर एवं सेवा एक नई पहल संस्था को 05 ऑक्सीजन सिलेन्डर दिए गए । संस्था द्वारा वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए अपनी शहर के प्रति औद्योगिक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एक Ambulance ऑक्सीजन युक्त सेवा शुरु कि जा रही है जो कि 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जिसकी सहयोग राशि 10 कि 0 मी 0 क्षेत्र के अंदर हेतु मात्र 299रुपये रखी गई है । BNI द्वारा BNI केयर के तहत प्रमुख रुप से  रजत मल्होत्रा ,  गणेश अग्रवाल ,  राजीव अग्रवाल ,  अभिषेक श्रीवास्तव ,  जसबीर सिंह चालवा ,  मनीष जैन , एवं  विवेक गोयल , द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!