कटघोरा के दुर्गा मंदिर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब मंदिर परिसर में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित रखा जा सके।
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है, लेकिन फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले हर एंगल से जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, जिसके लिए आसपास के इलाकों में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह संदेह गहरा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। वहीं, शव कितने समय से यहां पड़ा था और महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा करने की बात कही जा रही है।