महा सम्मेलन में किताब का विमोचन और मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

बिलासपुर. ग्राम घुटकू में लोनिया समाज के महा सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम खरौद नगर के विश्वनाथ नोनिया पटवारी द्बारा लिखित सामाजिक किताब का विमोचन किया गया और समाज के प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम के संरक्षक विष्णु प्रसाद लोनिया घुटकू, अध्यक्ष मानस मणी लोनिया, हीरालाल, नवरंगपुर, सचिव ज्ञान शंकर लोनिया,कोषाध्यक्ष अजीत लोनिया,हिरचंद लोनिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की गई। सम्मेलन में अलग-अलग गांव से आए सदस्यों ने अपनी बात रखी। विश्वनाथ नोनिया ने अपने माता-पिता और भाई के स्मृति में सामाजिक किताब लिखी है। किताब में सामाज के इतिहास के बारे में बताया गया है। लोनिया समाज को कितने नामों से जाना जाता है, उसके बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वरिष्ठ सदस्यों ने समाज के उन्नती, संगठन में मजबुती बनाने, समाज के एकता के सुत्र में बांधने संबंधी चर्चा की गई। साथ ही कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें रामधुन लोनिया अध्यक्ष नवरंगपुर, जयनाराण लोनिया उपाध्यक्ष घुटकू, सरजू लोनिया सचिव घुटकू, जीवन उपाध्यक्ष कया, परसदा करही से परस राम लोनिया, बरपाली से सुजीत लोनिया, गतौरी परपाली से मनहरण लोनिया को नियुक्त किए गए।

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!