November 9, 2021
बूंद वेलफेयर सोसायटी ने किया शेख अब्दुल कलीम का सम्मान
बिलासपुर. सामाजिक संस्था बूंद वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले दिनों भिलाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसी तारत्मय में बिलासपुर से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र जोगी जगत के प्रधान संपादक शेख अब्दुल कलीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख हुसैन तन्हा सहित बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। सम्मान प्राप्त करने के बाद शेख अब्दुल कलीम ने कहा कि- यह सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ी गौरव की बात है और मैं संस्था का आजीवन ऋण रहूंगा।