बोस की बेटी का बापू पर बड़ा आरोप- ‘कांग्रेस के एक धड़े ने पिता के साथ किया अन्याय’

नई दिल्ली. महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती आज (23 जनवरी को) है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी ऐलान कर चुके हैं कि इंडिया गेट पर जिस छतरी के नीचे पहले जॉर्ज पंचम की मूर्ति लगी थी वहां अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी. जब तक नेताजी की प्रतिमा तैयार नहीं होती तब तक उस जगह पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी. नेताजी की प्रतिमा लगाए जाने के फैसले पर उनकी बेटी अनीता बोस (Anita Bose) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ज़ी न्यूज की एंकर अदिति त्यागी से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये बातें कहीं.

नेताजी की प्रतिमा लगाने पर उनकी बेटी ने क्या कहा?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनीता बोस ने इंटरव्यू में कहा कि वो बहुत खुश हैं, जब से उन्हें पता चला है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी.

धर्म के नाम पर तकरार नहीं चाहते थे नेताजी

अनीता बोस ने कहा कि नेताजी की विरासत का शोषण किया गया. नेताजी एक धर्मनिष्ठ हिंदू थे, लेकिन धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं कर सकते थे, जो हमने विभाजन के बाद से देखा है.

भारत को आजाद कराना था नेताजी का मकसद

उन्होंने कहा कि नेताजी ने हिटलर से मुलाकात की थी क्योंकि वो किसी भी तरह से भारत को आजाद कराना चाहते थे लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो फासीवाद का समर्थन करते थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!