Boxing Day Test : मेलबर्न में दिखा Ravindra Jadeja का राजपुताना अंदाज, तलवार की तरह लहराया बल्ला
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया और आज भारत के 5 विकेट महज 49 रन के भीतर ही गिर गए.
जडेजा का राजपुताना अंदाज
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आज 40 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 132 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने जाने पहचाने अंदाज में बैट को तलवार की तरह हवा में लहराते हुए जश्न मनाया. वो 57 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने उन्हें पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों कैच आउट करा दिया.
जडेजा का वीडियो वायरल
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया गया. देखते ही थे उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जड्डू ने इस तरह से जश्न मनाया हो, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस बार सीमित ओवर की सीरीज में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था.