हाथों में कंगन, कमर पर तगड़ी बांध स्टाइल से निकलीं जैकलीन फर्नांडीज, मचल उठे दिल

जैकलीन फर्नांडीज की खूबसूरती और स्टाइल के बारे में हर कोई जानता है. लेकिन जब-जब ये हसीना देसी अंदाज में नजर आती हैं तो दिल धड़क उठते हैं. एक बार हसीना ने दिलों को धड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जैकलीन ने इस बार कमरिया पर साड़ी क्या लपेटी लोगों के दिलों का चैन ही लुट गया. जी हां…एक खास मौके पर जैकलीन का भी खास अंदाज दिलों को छू गया है जब फिल्म प्रमोशन के मौके पर वो साड़ी में नज़र आईं.

देसी अंदाज में और भी हसीन लगीं जैकलीन
जैकलीन फर्नांडीज सोमवार को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुईं. खास बात ये थी कि उनका स्टाइल पूरी तरह देसी था. स्टाइलिश फूलों वाले प्रिंट की साड़ी, हाथों में कंगन और कमर पर तगड़ी…जब पल्लू को लहराती जैकलीन निकलीं तो बस देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए. जैकलीना खूबसूरत तो पहले से ही हैं उस पर इस लुक ने मानो उनकी खूबसूरती में चार चंद लगा दिए.

वैसे इंडियन लुक में ही नहीं जैकलीन पर हर लुक खूब फब्ता है. फिर चाहे इंडियन हो या फि वेस्टर्न. फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपने स्टाइल को जैकलीन फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं. हाल ही में जैकलीन स्टाइलिश पैंट सूट को फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.

इन दिनों जैकलीन अपनी फिल्म Vikrant Rona को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म मे किच्चा सुदीप लीड रोल में हैं. फिल्म तो फिल्म इसके एक गाने को लेकर भी खूब हल्ला मचा है.कहा जा रहा है कि इस गाने को ही 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ में गाना रिलीज हो चुका है. वहीं बात करें बॉलीवुड की तो आखिरी बार उन्हें भूत पुलिस में देखा गया था लेकिन उसके बाद से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!