Baahubali को टक्कर देने के लिए तैयार है Brahmastra, जानिए कैसे मिला कमाई का सुपरपावर

नई दिल्ली. प्रसिद्ध फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का जिस फिल्म से नाम जुड़ जाए फैंस उसमें ‘बाहुबली’ फेक्टर की उम्मीद करने लगते हैं. अब ये नाम बॉलीवुड की रणबीर-आलिया स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के साथ भी जुड गया है. क्योंकि अब दुनिया भर में अयान मुखर्जी की बिग बजट, मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को चार दक्षिणी भाषाओं-तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में खुद राजामौली पेश करेंगे.

करण जौहर ने दिया था राजामौली का साथ

आपको बता दें कि इससे पहले, करण जौहर ने राजामौली की ‘बाहुबली’ को देशभर के बड़े बाजारों में पेश किया था. अब इस फिल्म को साउथ की भाषाओं में लाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कि राजामौली ने इस टास्क को अपने हाथ में लिया है. उन्होंने साउथ में हर फैन तक फिल्म तक पहुंचाने में मदद करने की जिम्मेदारी ली है.

‘ब्रह्मास्त्र’ ने दिलाई ‘बाहुबली’ की याद

राजामौली ने कहा, ‘मैं वास्तव में चार दक्षिण भाषाओं में दुनिया भर के दर्शकों के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ पेश करने के लिए खुश हूं. ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी अच्छी है, जो इसकी कहानी और प्रस्तुति में साफ नजर आ रही है. कई मायनों में यह मुझे ‘बाहुबली’ की याद दिलाती है, जिसमें प्यार और जुनून का मेहनत शामिल हैं. मैंने अयान को ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाने में समय लगाते देखा है. ठीक ऐसा ही मैंने ‘बाहुबली’ के लिए किया था.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!