ब्राह्मण अपने सामर्थ्य से अपना स्थान बनाता है उसकी योग्यता ही उसे आगे बनाए रखती है
बिलासपुर. कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ” ब्रम्ह आलोक ” के स्वर्णिम अंक विमोचन एवं सम्मान समारोह मे उपरोक्त बाते पं.अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन मे कही उन्होंने समाज से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रोत्साहित करने अपील की। नगर विधायक पं.शैलेष पान्डेय ने समाजिक भवन निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि समाजिक भवन पूर्ण होने पर इसका समाज के सभी लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए हमेशा साथ होने की बात कही । विशिष्ट अतिथि बिलासपुर सांसद अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए मंच के कार्यों की सराहना करते हुए भवन निर्माण में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने सभा में उपस्थित सभी को अपने परिवार का बताते हुए अपने जीन्स और संस्कार पर गर्व करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में काम करने कहा और भवन निर्माण तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में है। मेरा हर संभव सहयोग मंच को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि डा.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव पं.गौरव शुक्ल ने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने अपील की। विशिष्ट अतिथि महादेव हास्पिटल के संस्थापक डा. आशुतोष तिवारी ने कोरोना काल में मंच की सेवाओं की सराहना की और हमेशा साथ देने का वादा किया। सभा में पं.संतोष मिश्र अध्यक्ष जबलपुर कान्यकुब्ज सभा, पं.रघुनाथ प्रसाद दुबे पूर्व अध्यक्ष नवयुवक कान्यकुब्ज समिति बिलासपुर, पं. सुरेश मिश्र पूर्व सचिव कान्यकुब्ज सभा रायपुर, पं.भरत अवस्थी झारसुगुड़ा, पं. उदय शंकर मिश्र संयोजक कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा कोरबा, पं.अजय शुक्ल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर. राघवेंद्र मिश्र पूर्व सचिव कान्यकुब्ज सभा रायपुर,पं.आलोक तिवारी रायपुर,पं. सँजय अवस्थी पूर्व सचिव कान्यकुब्ज सभा रायपुर, डाँ.प्रदीप शुक्ल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ब्राह्मण सभा,पं. जय बाजपेयी पूर्व अध्यक्ष कोरिया,पं. श्याम तिवारी दुर्ग, ब्राह्मण सभा विशेष रुप से शामिल रहे। प्रारम्भ में मंच के वरिष्ठ,युवा एवं महिलाओं ने अतिथियों का आत्मिक अभिनंदन किया। प्रदेश संगठंन सचिव पं. सुदेश दुबे साथी ने बताया। प्रदेश अध्यक्ष पं. बीके पान्डेय ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन का पाठ किया । लोखंडी स्थित निर्माणाधीन भवन की प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रगति दिखाई गयी। मंच द्वारा आयोजित श्रीराधाकृष्ण प्रतियोगिता, पं.चन्द्रशेखर आजाद निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया।
बच्चों ने नयनाभिराम साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच द्वारा प्रतिभावान बच्चों को छात्रवृत्ति दिया गया। भवन निर्माण में सहयोगी दानदाताओं का सम्मान किया गया। विशिष्ट सम्मान में पत्रकारिता क्षेत्र से पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष पं.ज्ञान अवस्थी,शिक्षा क्षेत्र से बृजेन्द्र शुक्ल एवं बेस्ट आर्किटेक्ट इन इंडिया पुरस्कार प्राप्त इजी.श्याम शुक्ल एवं भवन निर्माण में विशेष सहयोग हेतु इँजी.आलोक त्रिवेदी, इँजी.विशेषता त्रिवेदी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय तिवारी,सुदेश दुबे साथी,अमित तिवारी ने किया। कार्यक्रम की सफलता ,में गोपाल तिवारी, बसंत बाजपेयी, अनूप पान्डेय, आदित्य त्रिपाठी, करुणाशंकर अवस्थी, सुरेन्द्र तिवारी, रामशंकर शुक्ल, शाश्वत तिवारी, आदित्य मिश्र, मनीष तिवारी, गौरव शुक्ल, संकल्प तिवारी, विशाल बाजपेयी, अँकुश द्विवेदी योगेश मिश्र, सिद्धांत दुबे,,महिमा दुबे प्रभा तिवारी,स्वेता पान्डेय,बीनू तिवारी,अल्का तिवारी,श्रद्धा तिवारी, सँयोगिता तिवारी आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अमित तिवारी ने किया।