स्तनपान के लिए जागरूकता कार्यक्रम
बिलासपुर. जिले में 7 अगस्त 2021 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनीसेफ एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर स्तनपान हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वर्चुअल विश्व स्तनपान सप्ताह वेबिनार के अतिरिक्त ब्लाॅक एवं ग्राम स्तरीय गतिविधियां संचालित की जा रही है। शिशु को 06 माह तक केवल स्तनपान कराने हेतु समुदाय को बढ़ावा देने, गर्भवती माता एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात बच्चों के स्तनपान के संबंध में उचित परामर्श दिया जा रहा है। गर्भवती, शिशुवती माताओं को बताया जा रहा है कि बच्चों के सुपोषण के लिए माता का दूध ही सर्वाेत्तम है। जन्म से एक घण्टे के अंदर स्तनपान शिशु को विभिन्न रोगों से बचाता है। सप्ताह के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन भी किया जा रहा है।