August 17, 2023
त्तराखंड में भारी बारिश के कारण पुल बह गया हेलीकॉप्टर से निकाले 122 श्रद्धालु
रुद्रप्रयाग . उत्तराखंड के मदमहेश्वर धाम में भारी बारिश के कारण पुल बह गया। सड़क मार्ग ध्वस्त होने के कारण हेलीकॉप्टर के जरिये 122 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यहां भारी बारिश और भूस्खलन के चलते करीब 250 श्रद्धालु फंस गए। बताया गया कि मदमहेश्वर मंदिर से तकरीबन छह-सात किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर स्थानीय लोगों व महिलाओं की मदद से वैकल्पिक व अस्थायी हैलीपैड तैयार किया गया। पंच केदार में से एक मदमहेश्वर धाम के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। धाम के बारे में मान्यता है कि यहां पांडवों ने तपस्या की थी। उधर, चमोली जिले के हेलंग गांव में अलकनंदा के तट पर ध्वस्त हुए मकान के मलबे में दबने से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई।
Related Posts

CAA के विरोध में सोमवार को सदर बाजार में जुटेंगे प्रदर्शनकारी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

एक राजदूत ऐसा भी, जब तक कर्मचारियों को सुरक्षित नहीं निकाल देते; नहीं छोड़ेंगे अफगानिस्तान
