Britain : बचपन में यौन शोषण करने वाले दादा को लड़की ने इस तरह कबूल करवाया जुर्म, 13 साल की हुई सजा


लंदन. ब्रिटेन (Britain) निवासी एक महिला ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बचपन में उसका यौन शोषण करने के आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. ये आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का दादा (Paedophile Grandfather) है. पीड़ित महिला ने पहले अपने दादा को बातों के जाल में उलझाया और फिर चुपके से उसके कन्फेशन को रिकॉर्ड कर लिया, जिसके आधार पर कोर्ट ने उसे 13 सालों की सजा सुनाई है. महिला ने जिस सूझबूझ से अपने दादा की काली करतूतों को उजागर किया, उसकी हर तरफ सराहना हो रही है.

Grandfather ने कई बार बनाया शिकार
23 साल की यासमिन यापिसिओगुल्लारी (Yasemin Yapiciogullari) को बचपन में यौन शोषण (Sexual Abuse) का सामना करना पड़ा था. सात से लेकर 17 वर्ष की आयु तक उनका कई बार यौन शोषण हुआ. चूंकि अपराधी कोई और नहीं बल्कि उनका दादा टोनी मार्शल (Tony Marshall) था, इसलिए उन्हें न चाहते हुए भी खामोश रहना पड़ा. हालांकि, कुछ वक्त पहले उन्होंने अपने दादा की काली करतूतों को दुनिया के सामने लाने का फैसला लिया और उसे उसकी सही जगह पहुंचाया.

Fiance के साथ मिलकर की प्लानिंग
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यासमिन ने अपने मंगेतर को बचपन में हुए शोषण के बारे में बताया था, जिसके बाद दोनों ने दादा को उसके किए की सजा दिलवाने की योजना तैयार की. हाल ही में जब यासमिन एक बर्थडे पार्टी में अपने दादा से मिलीं, तो उन्होंने बचपन की बातें शुरू कर दीं. उन्होंने टोनी मार्शल से पूछा कि आप मुझे गलत तरह से क्यों छूते थे? शुरुआत में मार्शल ने बात पलटने की कोशिश की, लेकिन फिर वह यासमिन के बिछाए जाल में फंस गया.

Court के फैसले पर जताई खुशी 
यासमिन के सवाल के जवाब में टोनी मार्शल ने कहा, ‘मैंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि मुझे लगा तुम्हें पसंद आएगा’. इस तरह दादा मार्शल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. यासमिन ने दादा के कन्फेशन को रिकॉर्ड कर लिया और उस रिकॉर्डिंग के साथ सीधे पुलिस के पास पहुंच गईं. पिछले महीने इस मामले में अदालत ने आरोपी दादा को 13 साल जेल की सजा सुनाई है. अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए यासमिन ने कहा, ‘मेरे दादा को अपने किए की सजा मिल गई, उन्होंने मेरे पूरा बचपन नरक बना दिया था’.

‘आजाद महसूस कर रही हूं’
यासमिन यापिसिओगुल्लारी ने कहा, ‘मेरे दादा जेल में हैं और सच कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आज मैं आजाद महसूस कर रही हूं’. टोनी मार्शल यासमिन को उस समय अपनी हवस का शिकार बनाता था, जब वो हर रविवार डिनर के लिए पेरेंट्स के साथ उसके घर आती थी. मार्शल के घर में एक कंप्यूटर था, जब यासमिन कंप्यूटर इस्तेमाल करने जातीं, तो आरोपी दादा वहां पहुंच जाता और गंदी हरकतें करता. अपने दादा का ये रूप देखकर यासमिन इतना डर गई थीं कि उन्होंने कभी किसी से इस बारे में कुछ नहीं कहा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!