BSNL की दिल्ली और मुंबई के मोबाइल यूजर्स पर नजर, Airtel और Jio को मिलेगी टक्कर
नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब देश की सबसे की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से दोबारा जंग के लिए तैयार हो गई है. बहुत जल्द BSNL दिल्ली और मुंबई से भी अपनी सेवा शुरू करने जा रही है. सरकारी कंपनी के इस कदम से Airtel और Jio जैसी प्राइवेट कंपनियों को कड़ा मुकाबला मिलने की उम्मीद है.
अंग्रेजी साइट टाइम्सनाउ के मुताबिक BSNL ने अगले साल यानी जनवरी से अपनी सेवाएं राजधानी दिल्ली और मुंबई में शुरू करने की योजना बना ली है. इन दोनों शहरों में फिलहाल महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड (MTNL) सेवाएं देती है. बताया जा रहा है कि BSNL शुरुआती 6 महीने ट्रायल बेसिस पर ही सेवाएं शुरू करेगी.
Airtel और Jio को मिलेगी टक्कर
जानकारों का कहना है कि BSNL दिल्ली और मुंबई में मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करेगी. ऐसे में Airtel और Jio जैसी कंपनियों को ग्राहकों के छिटकने का खतरा है. इन दोनों शहरों में मोबाइल यूजर्स के लिए बेहतर प्लान्स और सेवाओं का विस्तार होगा.
जानिए क्या है टेलीकॉम मार्केट का हाल
– Airtel ने अगस्त महीने में 28.99 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े
– वहीं रिलायंस जियो ने 18.64 लाख सब्सक्राइबर्स एड किए हैं
– एयरटेल और जियो ने जहां नए सब्सक्राइबर्स एड किए हैं
– Vi (VodafoneIdea) के अगस्त महीने में 12.28 लाख कस्टमर कम हुए हैं
– दूरसंचार कंपनियों ने अगस्त में 37.44 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं
– देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 114.7 करोड़ हो गई है
ट्राई की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या अगस्त में बढ़कर 116.7 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 116.4 करोड़ थी.