पारमिता के पालन से ही बुध्दत्व को प्राप्त किया जा सकता हैं : भंते धम्मतप

रायपुर. दिनांक 25/9/2022।  रविवार को पुज्य भंते धम्मतप जी द्वारा भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा एवं वार्ड शाखा भिमनगर द्वारा भीमनगर आनंद बुध्द विहार में और पंचशील बौध्द विहार WRS कालोनी रायपुर मे धम्म देशना दी गयी भंते धम्मतप ने बुध्द द्वारा दि गई 10 पारमिता को सही रूप से किस तरह से पालन करना चाहिए विस्तार से बताया उन्होंने शील पारमिता एवं दान परमिता की व्याख्या की, बौद्धों के जिवन शैली से परिवार सुखी हो सकता है | इसके पुर्व पुज्य भंते जी का वार्ड शाखा एवं जिला शाखा के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया |
भारतीय बौध्द महासभा जिला ईकाई द्वारा भीम नगर वार्ड शाखा के सक्रिय कार्यकर्ता को उनके सामाजिक कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए कमला आई सुखदेवे एवं निलकंठ सिंघाड़े जी का शाल,बुके देकर सम्मानित किया गया जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने बताया की समाज के हित के लिए जो भी व्यक्ती आगे आयेगा, मार्गर्दशन करते रहेंगे तो आगे भी इसी तरह उनका सम्मान भारतीय बौध्द महासभा जिला ईकाई द्वारा करते रहेंगे|
इस अवसर पर बी.एस.जागृत, भोजराज गौरखेड़े, निलकंठ सिंगाड़े, सी.डी.खोबरागड़े, जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, महासचिव विजय गजघाटे, कोषाध्यक्ष जी.एस.मेश्राम, एम.एल.मेश्राम. सुरेन्द्र गोंडाने, जी.एस.बावनगड़े, नरेन्द्र चौहान, विजय चौहान, सुरेन्द्र कोल्हेकर, दिलीप टेंभूरने,खुशाल टेंभूरने,दिलीप मेश्राम,मनोहर घोड़ीचोर,अरूण चौहान,रतन डोंगरे हेमराज डोंगरे, प्रमोद वासनिक,रवि बोरकर,शेखर बागड़े,विलास मेश्राम,सुभाष वैद्य,डाँ.प्रज्ञातारा, करूणा वासनिक, उर्मिला भिमटे, रूपलता कानेकर, माया पाटील, वैशाली मेश्राम, जयश्री खोबरागड़े, लक्ष्मी सिंगाड़े,सुनंदा बघेल, संध्या बडोले, जोसना काम्बड़े, वैशाली रंगारी,उषा धारगावे,बबीता कवाडे़,अरूणा मेश्राम, विद्या बागड़े, भावेन्द्रा भालाधरे, प्रतिमा गजभिये, माया गोंडाने,प्रतिभा मेश्राम,यमु मेश्राम,सविता अम्बादे,योगिना बागड़े,सारिका रंगारी,रश्मी चौहान, पुष्पा चौहान,सोनी चौहान, भारतीय बौद्ध महासभा एवं वार्ड शाखा के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थिति थे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!