Budget 2021: महिला पत्रकार को 2 सवाल करने से अधिकारी ने रोका, वित्ती मंत्री बोलीं- आपने पुरुषों को क्यों नहीं रोका


नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार (1 फरवरी) को संसद में साल 2021-22 के लिए बजट (Budget 2021) पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बजट की विशेषताएं गिनाईं और कहा कि सरकार ने खातों को अधिक पारदर्शी बनाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला पत्रकार द्वारा 2 सवाल पूछे जाने पर अजीब वाकया हुआ और वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे.

अधिकारी ने महिला पत्रकार को 2 सवाल करने से रोका
दरअसल, जब एक महिला पत्रकार ने निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से 2 सवाल किया तो एक अधिकारी ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद वित्त मंत्री ने कहा, आपने यह सिर्फ उन्हें ही 2 सवाल करने से क्यों रोका? आपने पुरुषों को नहीं रोका?

कृषि कानूनों पर वित्त मंत्री ने कही ये बात
कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन को लेकर मीडियाकर्मियों के सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, ‘दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान बैठे हैं, लेकिन सही बात ये है कि कृषि मंत्री ने कभी भी उनसे बात करने में संकोच नहीं किया.’ उन्होंने तीनों कृषि कानून भंग करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि आप तीनों अधिनियमों (New Farm Law) के क्लॉज दर क्लॉज बात क्यों नहीं करते?’

आम लोगों पर नहीं पड़ेगा सेस का असर
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद कहा कि कोरोना महामारी से उपजी चुनौतियों के बीच बजट पेश किया. उन्‍होंने कहा कि इस बार के बजट में जो कृषि सेस लगाया गया है, उसका बोझ आम जनता पर नहीं पड़ेगा. लोगों पर कोई अतिरिक्‍त भार नहीं पड़ेगा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!