पोला पर्व पर बैलों की पूजा दौड़ एवं साज सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

साज सज्जा मे प्रथम स्थान परपरदेसी मरकाम रहे, द्वितीय अशोक साहू, तृतीय नर्बदा साहू
दौड़ मे प्रथम नर्बदा साहू दूसरा मझिला तृतीय अशोक साहू

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारो में परम्पराओं में पोला पर्व का एक विशेष स्थान है। शनिचरी बजार स्थित लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आदर्श युवा मंच द्वारा आयोजित बैल दौड़ बैल साज सज्जा प्रतियोगिता का लोगों को इंतजार रहता है। आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ प्रतियोगिता बैल साज सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 11 जोड़ी बैल मालिकों ने ने भाग लिया किसान अपने अपने बैलों के साथ उत्साह से कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतियागिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव रहे कार्यक्रम की अतिथि सीएमडी महाविद्यालय के संजय दुबे रहे अध्यक्ष के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक राजेन्द्र शुक्ला अभयनारायण राय श्रीमती किरण सिंह समाज सेविका सुरेन्द्र कश्यप राजेंद्र शुक्ला किसान नेता शामिल हुए।
बैलो की विधिवत विधिविधान से पूजा कर अतिथियों ने भगवान से प्रार्थना की किसानों की फसल की पैदावार में वृद्धि हो प्रदेश के अन्नदाता प्रदेश के गौवंश की रक्षा एवं सेवा करते हुए खुशहाल रहे।
मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आदर्श युवा मंच द्वारा आयोजित बैल दौड़ बैल साज सज्जा एवं बैलों की पूजा केवल मनोरंजन नहीं बल्कि सांस्कृतिक धरोहर है, आयोजन ने प्रदेश में बिलासपुर की शान बढ़ाई है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आज भले ही खेती किसानी में बैलो की भूमिका कम हो गई हो उसका स्थान आधुनिक यंत्रों ने ले लिया हो मगर इस परंपरा के द्वारा पीढ़ियों को जोड़ने का काम मंच कर रहा है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने आदर्श युवा मंच के आयोजन की तारिफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार छत्तीसगढ़ के परम्पराओं को सहेजने का काम कर रही है ऐसे आयोजनों सरकारी सहायता प्राप्त होगी। गौवंश की रक्षा एवं सेवा के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम को संजय दुबे रामशरण यादव प्रमोद नायक अभयनारायण राय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के संयोजक आयोजक आदर्श युवा मंच के अध्यक्ष महेश दुबे ने बताया कि 1970 के आस-पास शनिचर क्षेत्र के पड़ाव स्थल के रूप में प्रसिद्ध था जहा से यह परम्परा प्रारंभ हुई। सन् 2000 से लगातार आदर्श युवा मंच स्वर्गीय श्रीचंद मनूजा की स्मृति में बैल दौड़ बैल साज सज्जा प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है बैलो की संख्या कम हो जाने के कारण दौड़ प्रतियोगिता प्रतिकात्मक कराई जाती है। महेश दुबे ने सभी अतिथियों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले साथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से सहयोगी रहे नवीन दुबे अनिल गुलहरे नीरज सोनी शैलेंद्र और मालिया तरेंद्र उष्राठे कृष्ण मुरारी दुबे यस आर टाटा प्रशांत सिंह आशुतोष शर्मा विजय मनुजा राजीव शुक्ला राकेश सेलरका शिवम दुबे केशव वाजपेई पार्षद ओम कश्यप।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!