iPhone 13 के लॉन्च से पहले iPhone 12 पर मिल रहा बंपर Discount, यहां से खरीद सकते हैं 12 हजार रुपये सस्ता
नई दिल्ली. एप्पल के फोन्स का अपना एक अलग फैनबेस है. इन फोन्स को खरीदते समय लोगों को केवल एक ही रुकावट का सामना करना पड़ता है और वह है इन फोन्स की कीमत. यह सर्वगुण सम्पन्न फोन अपने दाम की वजह से लग्जरी आइटमों में आते हैं. लेकिन इस समय आप एप्पल के लेटेस्ट फोन को एक बहुत कम दाम देकर अपने घर ला सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस की खुशी में विजय सेल्स एप्पल डेज़ कैम्पेन चला रहा है जिसमें आपको 15 अगस्त तक एप्पल के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट्स मिलेंगे. आइये जानते हैं क्या है यह ऑफर…
iPhone 12 पर कैसे मिलेगा डिस्काउंट
79,900 रुपये की कीमत वाला iPhone 12 आपको विजय सेल्स की एप्पल डेज़ कैम्पेन में 6,500 के डिस्काउंट पर, 73,400 रुपये में मिल रहा है. इससे भी बेहतर डील के लिए आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. अगर आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है तो आपको अपनी iPhone 12 की डील पर 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. और यह डिस्काउंट पाकर आप इस धांसू फोन को केवल 67,400 रुपये की कीमत पर घर ले जा सकेंगे. विजय सेल्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स, दोनों जगहों पर आप इन डिस्काउंट्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं. iPhone 12 के अलावा भी कई और एप्पल प्रोडक्ट्स पर आप डिस्काउंट पा सकते हैं. याद रहे कि कल यानी 15 अगस्त को इस ऑफर का आखिरी दिन है.
क्यों खरीदना चाहिए iPhone 12
एप्पल अपने हर नये फोन में कुछ अनोखा लेकर आता है और iPhone 12 भी वैसा ही है. एप्पल की लेटस्ट लॉन्च होने के अलावा भी इसमें बहुत कुछ खास है. ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले वाले यह फोन एप्पल ए14 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है जो इस दाम के लिए सबसे तेज़ है.
iPhone 12 iOS 14.7 सॉफ्टवेयर पर चलता है जो फिलहाल 4 और सालों तक एप्पल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स को सपोर्ट करेगा.
फोन के पिछले हिस्से का 12MP डुअल-कैमरा सेटअप, 4K में डॉल्बी विज़न की वीडियोज़ बनाने की सुविधा और कैमरे पर PDAF और OIS का फीचर इस फोन को और आकर्षक बनाता है.
कमाल की डिजाइन, उच्च-स्तर की एल्युमिनियम की बॉडी और पर्पल समेत कई रंगों में इसकी उपलब्धता, यह सब फीचर्स एप्पल के iPhone 12 को खरीदने योग्य बनाते हैं.